MLA नरेश बाल्यान और गैंगस्टर नंदू की हुई 40 बार बातचीत, क्राइम ब्रांच ने किया जांच में खुलासा

MLA नरेश बाल्यान और गैंगस्टर नंदू की हुई 40 बार बातचीत, क्राइम ब्रांच ने किया जांच में खुलासा

Naresh Balyans Connection With Sangwan: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लंदन में छिपे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदूके आपराधिक साम्राज्य की वित्तीय जांच के साथ-साथ AAPके विधायक नरेश बाल्यान के साथ कथित संबंधों की भी जांच शुरू कर दी है। पिछले साल दोनों के बीच 40बार बातचीत हुई थी। इन कॉल्स में कई बार बाल्यान ने नंदू को और कई बार नंदू ने बाल्यान को कॉल किया था।

बाल्यान और सांगवान के आपराधिक संबंध तलाश रही पुलिस

इन बातचीतों से यह संकेत मिलता है कि दोनों के बीच आपराधिक गतिविधियों को लेकर गहरे संबंध हो सकते हैं। जब जांच अधिकारियों ने बाल्यान से इस बारे में सवाल किया, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिससे उनकी भूमिका पर संदेह पैदा हो गया है।

पिछले साल मई में, बाल्यान ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शिकायत की थी। इसमें उन्होंने सांगवान पर धमकी देने का आरोप लगाया था। बाल्यान का कहना था कि सांगवान ने उनसे कहा था कि वह किसी व्यक्ति से पैसे इकट्ठा करें और उन पैसे को उसके गुर्गे को सौंप दें।

बाल्यान पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

बाल्यान पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उनके ठिकाने से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। जब पुलिस ने बाल्यान से यह सवाल किया कि सांगवान उनसे पैसे क्यों मांग रहा था, तो वह इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।

सांगवान के साम्राज्य की जांच जारी

क्राइम ब्रांच ने लंदन में चल रहे कपिल सांगवान के आपराधिक साम्राज्य की मकोका के तहत गहन वित्तीय जांच शुरू की है। जांच में यह पाया गया है कि बाल्यान की भूमिका संदिग्ध हो सकती है, खासकर उस मामले में जिसमें सांगवान ने कारोबारी गुरचरण सिंह से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।

सांगवान, जो नजफगढ़ का मूल निवासी है, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कई गंभीर अपराधों में वांछित है। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर रही है।

Leave a comment