
Whatsapp New Feature Release: इंटरनेट और सोशल मीडिया के बिना तो हमारी लाइफ ही अधूरी है। ठीक वैसे ही वॉट्सऐप जो दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। हाल ही में, वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लेकर आया है। जो यूट्यूब के पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के समान है।
आपको बता दें, दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से ज्यादा लोग चैटिंग के लिए वॉट्सऐप का ही यूज करते है। वॉट्सऐप में आपको चैटिंग, वॉइस और वीडियो कॉलिंग के अलावा पेंमेंट जैसे ऑप्शन मिलते है। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी टाइम-टू-टाइम नए-नए अपडेट्स और फीचर्स लेकर आती है।
क्या है यूट्यूब का पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर?
पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (PiP) यूट्यूब एक ऐसा फीचर है, जो आपको एक छोटे विंडो में वीडियो देखने की सुविधा देता है। अब ऐसा ही सेम फीचर आपको वॉट्सऐप पर भी मिलेगा। वॉट्सऐप यूजर्स अब कॉन्टैक्ट्स की तरफ से भेजे गए वीडियो को अब PiP मोड में भी देख सकते हैं। यानी अगर आप वॉट्सऐप पर कोई वीडियो प्ले करते हैं तो उसे PiP मोड में डालकर ऐप के बाहर आ सकते हैं।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
जब भी आप किसी वीडियो को देखेंगे, तो आपको स्क्रीन के दाईं ओर एक पिक्चर-इन-पिक्चर का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही वीडियो स्क्रीन के एक कोने में छोटा होकर चलता रहता है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के चैटिंग, नोट्स बनाना या किसी अन्य ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
जल्द मिलेगा नया फीचर
फिलहाल इस फीचर को कुछ iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। जिसके बाद वॉट्सऐप इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है। उम्मीद है कि यह फीचर जल्द ही सभी एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
Leave a comment