ISRAEL CHUNAV 2022: नेतन्याहू ने फिर संभाली देश की कमान, भारत को हो सकता है बड़ा फायदा

ISRAEL CHUNAV 2022: नेतन्याहू ने फिर संभाली देश की कमान, भारत को हो सकता है  बड़ा फायदा

नई दिल्ली: इजराइल देश की कमान एक बार फिर बेंजामिन नेतन्याहू के हाथों में होगी। बात दें इजराइल में चुनाव चल रहे थे। जिसमें दक्षिणपंथी दलों और ‘लिकुड’ राजनीतिक दल के बीच बहुमत से सरकार बनी है। जिसमें नेतन्याहू को देश का प्रधानमंत्री चुना गया है।  उनकी इस जीत के बाद इजरायल में जश्न का माहौल है। साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने चुनाव में हार स्वीकार करते हुए विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर जीत की बधाई भी दी है। उनके अलावा पीएम मोदी समेत देशभर के तमाम बड़े नेताओं ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है।

नेतन्याहू होंगे इजराइल के नए प्रधानमंत्री

बता दें इजराइल में पिछले तीन सालों में यहां के लोगों ने पांचवी बार वोटिंग की है। जिसमें बेंजामिन नेतन्याहू की जीत हुई है। वहीं इस जीत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री याइर लापिड ने नेतन्याहू ने ट्विटर कर कहा कि 'इजराइल की संकल्पना किसी भी राजनीतिक विचार से ऊपर है। मैं नेतन्याहू को इजराइल और यहां के लोगों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

वहीं इजरायल में लगातार राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई थी। दरअसल यहां हर बार छोटे-छोटे दल मिलकर सरकार बनाते हैं, लेकिन बाद में आपसी मतभेदों के चलते सरकार गिर जाती है। लोगों को उम्मीद है कि अब नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। ऐसे में लोगो को नेतन्याहू की गठवंधन वाली सरकार से बहुत उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इस्राइल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच भविष्य रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने की आशा जताई है।

Leave a comment