
Nepal PM Wife Passes Away; बुधवार की सुबह नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की पत्नी का हार्टअटैक आने से निधन हो गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम प्रचंड की पत्नी लंबे समय से बिमार चल रही थीं जिनका इलाज नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में चल रहा था।
अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि, सीता दहल को डायबिटीज और हाइपर टेंशन समेत कई बीमारियां थीं, जिनका इलाज किया जा रहा था। 12 जुलाई को सुबह 8:33 बजे सीता दहल ने अपनी आखिरी सांस ली।तमाम बीमारियों से जूझ रही सीता दहल को करीब दो साल पहले इलाज के लिए मुंबई भी लाया गया था। हालांकि, उनकी हालत में तब भी सुधार नहीं आया था। जानकारी के अनुसार, नेपाल के पीएम की पत्नी, पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से भी पीड़ित थीं।
प्रधानमंत्री दहल के सचिवालय के मुताबिक, सीता दहल का पार्थिव शरीर अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पेरिसडांडा, कोटेश्वर में रखा जाएगा। सचिवालय के मुताबिक अंतिम संस्कार दोपहर दो बजे पशुपति आर्यघाट पर होगा।
Leave a comment