
Nepal Plane Crash : नेपाल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया था। पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और 4 क्रू मेंबर के साथ 68 यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद विमान की कई वीडियो वायरल हुई जिसमें बताया गया कि इस हादसे की वजह क्या थी। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उड़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो के मुताबिक, आकाश साफ था और मौसम भी खराब नहीं था। इसलिए विमान हादसे के लिए मौसम बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है।
विमान क्रैश की जांच कर रही टीम के अनुसार, वीडियो क्लिप के अनुसार विमान का ऊपरी हिस्सा थोड़ा ऊपर उठा और फिर उसके पंख बाईं ओर झुक गए। ये एक एंगल हो सकता है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही विमान क्रैश की असली वजह सामने आएगी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि गलत संचालन, विमान प्रणाली की खराबी या पायलट की थकान की वजह हो सकता है।
विमान की असली वजह आई सामने?
वहीं अब विमान की अलसी वजह सामने आई है। दरअसल एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान का पायलट विमान की लैंडिंग के समय विंग फ्लैप को पूरी तरह नहीं खोल सका होगा, जिसके कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर हादसे का कोई कारण नहीं बताया गया है। फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) की जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारण का पता चल सकेगा।
12 साल में आठवीं बार हुए ये हादसा
गौरतलब है कि 15जनवरी को पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे से पोखरा के लिए सुबह करीब साढ़े दस बजे उड़ान भरी थी। करीब 20मिनट की उड़ान के बाद लैंडिंग से 10सेकंड पहले ही यह हादसे का शिकार हो गया था। इस विमान में 72लोगों मौजदू थे लेकिन सभी की हादसे में मौत हो गई। अब तक 71शव बरामद किए जा चुके हैं। एक अन्य की तलाश में जारी है।
फ्रांस और नेपाल की टीम मिलकर कर रही जांच
वहीं इस हादसे की जांच की जा रही है जिसमें फ्रांस भी शामिल है। बता दें कि जांच में फ्रांस की टीम भी साथ दे रही है। जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। एटीआर-72 विमान दुर्घटना के कारण को समझने के लिए फ्रांस की नौ सदस्यीय टीम भी पोखरा में एयरलाइंस के कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
Leave a comment