
नई दिल्ली : बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय बुलंदियों पर है. इनके गानों को बहुत पसंद किया जाता है. वहीं एक बार फिर नेहा अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए हाजिर हो गई हैं. इस बार नेहा कक्कड़ खूब रोमांटिक सॉन्ग लेकर आई हैं. गाने का नाम है ‘भीगी-भीगी’. इस गाने में नेहा ककक्ड़ के भाई टोनी कक्कड़ भी साथ में हैं. गाना 11 मई को रिलीज हुआ है. रिलीज के बाद से ही गाना ट्रेंड में बना हुआ है. गाने को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
आपकों बता दें कि, हाल ही में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का एक सॉन्ग रिलीज हुआ जिसका नाम है ‘भीगी भीगी’. भाई-बहन ने इस गाने को काफी इमोशनली गाया है. गाने को टोनी कक्कड़ ने म्यूजिक दिया है. लिरिक्स टोनी कक्कड़ और प्रिंस दुबे ने लिखे हैं. अब तक गाने को 70 लाख व्यूज मिल चुके हैं. गाना यूट्यूब ट्रेंड में भी बना हुआ है.
वहीं अब आपको ये भी बता दें कि, नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ साथ मिलकर जी टीवी के नए शो घर घर सिंगर का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ बहन सोनू कक्कड़ भी होंगी.नेहा, टोनी और सोनू कक्कड़ के इस शो में ना सिर्फ कंटेस्टेंट अपने घर से ऑडिशन देते नजर आएंगे बल्कि इन तीनों बहन-भाई का लाइफस्टाइल भी फैन्स को देखने को मिलेगा.
साथ ही इस बारे में नेहा ने बात करते हुए कहा, 'हम अपने लाइफस्टाइल को दिखाकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे और कंटेस्टेंट्स की जिंदगी भी हमेशा के लिए बदलेंगे.'
Leave a comment