
नई दिल्ली : धमाकेदार गानों के साथ सिंगर नेहा कक्कड़ ने फैंस का दिल तो जीत ही लिया है. वहीं,अब खबर है कि नेहा ने दुनियाभर के सिंगर्स को पीछे करते हुए एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया है. आपको बता दें कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले आर्टिस्ट की टॉप लिस्ट में नेहा कक्कड़ दूसरे नंबर पर हैं. इस रेस में नेहा ने सेलेना गोमेज, बिली एलिस, माइली सायरस जैसे कई इंटरनेशनल सिंगर्स को पीछे छोड़ दिया है.
नेहा सिर्फ प्लेबैक सिंगर ही नहीं, बल्कि म्यूजिक एल्बम में बतौर एक्ट्रेस में नजर आ चुकी हैं अभी हाल ही में वो अपने भाई टॉनी कक्कड़ के साथ एक गाने में नजर आई थी, जिसे काफी पसंद भी किया गया. नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी बड़ी स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत जबरदस्त है.
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जो लिस्ट जारी की है, वो ऐसी महिला आर्टिस्टों को रैंक किया गया है, जिन्हें साल 2019 में YouTube पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा गया है. नेहा कक्कड़ को 4.5 बिलियन व्यूज मिले हैं. इस पोस्ट को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस लिस्ट में वो एकमात्र भारतीय कलाकार शामिल हैं. आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ के साथ इस टॉप 10 लिस्ट में दुनियाभर के मशहूर आर्टिस्ट शामिल हैं.
नेहा कक्कड़ जब छोटी थी तब से ही वह अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगरातों में भजन गाया करती थी. जगरातों में गाने के लिए नेहा को 500 रुपये मिलते थे. इस वजह से उनके परिवार के लोग के नेहा को ताने भी मारा करते थे, लेकिन नेहा ने हार नहीं मानी और आज कोई शक नही की वह बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं.
Leave a comment