
नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. नेहा कक्कड़ गानों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. सिंगर आदित्य नारायण संग शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ को लेकर नई खबर आ रही है. दरअसल, नेहा ने अपने लिए एक नया घर खरीदा है. जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रही हैं. नेहा कक्कड़ ने अपने नए घर की फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनका नया और पुराना दोनों घर नजर आ रहा है.
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड में आने से पहले ऋषिकेश में एक कमरे के मकान में किराए पर रहती थीं हालांकि अब उनके पास ऋषिकेश में खुद का आलीशान बंगला है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'ये वो बंगला है जो अभी हमारा है और दूसरा घर ऋषिकेश जहां मैं पैदा हुई थी और उस घर में हम कक्कड़ फैमिली एक ही कमरे में रहा करते थे.
नेहा ने आगे बताया कि वहां मेरी मां ने एक टेबल रखा था जो कि हमारा किचन था. वो घर भी हमारा अपना नहीं था. उसके लिए हम किराया दिया करते थे. आज जब भी मैं इसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो हमेशा भावुक हो जाती हूं. नेहा ने आगे अपनी फैमिली को शुक्रिया कहा.
नेहा बॉलीवुड की उन सिंगर की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान मेहनत के बदौलत बनाई है. ये बात भी बहुत ही कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले नेहा अपने बहन और भाई के साथ जगराते में गाया करती थीं.
Leave a comment