63 साल की इस महिला ने लगाए पुशअप्स, वर्कआउट वीडियो देख यूजर्स के छूटे पसीने

63 साल की इस महिला ने लगाए पुशअप्स, वर्कआउट वीडियो देख यूजर्स के छूटे पसीने

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता अक्सर अपने लुकस के कारण चर्चा में रही है। वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोरती रहती है। वो जो पहनती है, जो करती है ट्रेंड सेट हो जाता है। 63 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता फिट और गॉर्जियस लगती है। इसके साथ ही नीना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे लोगों के द्वारा भी बेहद पसंद किया जा रहा है।

नीना के वर्कआउट वीडियो

इस वीडियो में नीना गुप्ता हेल्दी और फिट लाइफ को लेकर फिटनेस गोल्स दे रही है। नीना ने वीडियो शेयर कर बताया कि वे मॉर्निग वर्कआउट Knee पुशअप्स के साथ करती है। वीडियो में नीना पुशअप्स लगाती नजर आई।  हालांकि ये नॉर्मल पुशअप्स से अलग थी। उन्होंने ट्रेनर का सपोर्ट लेकर पुशअप्स लगाई। साथ ही उनके घुटने भी जमीन पर टिके हुए थे. ये एक्सरसाइज अपर बॉडी को टोन करने के लिए होती है। जिसमें चेस्ट, ट्राइसेप्स और शोल्डर्स ट्रेन होते हैं. साथ ही इसमें एब्स पर भी असर आता है।

वीडियो हुआ वायरल

इस फिटनेस वीडियो को शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने लिखा है कि बस शुरू ही किया है लेकिन शो ऑफ कर रही हूं। जहां एक तरफ नीना गुप्ता का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर नीना गुप्ता के फैंस इन वीडियो को देखकर उनकी तारीफ कर रहे है। इस वीडियो पर यूजर्स लिख रहे है कि वाह, कमाल, सुपरब। इसके साथ क्लैपिंग इमोजी भी शेयर कर रहे है।

Leave a comment