Magh Mela 2026: पौष पूर्णिमा स्नान से माघ मेले 2026 का शुभारंभ, त्रिवेणी संगम पर श्रद्धाओं ने लगाई आस्था की डुबकी; गूंजे हर-हर गंगे के जयकारे

Magh Mela 2026: पौष पूर्णिमा स्नान से माघ मेले 2026 का शुभारंभ, त्रिवेणी संगम पर श्रद्धाओं ने लगाई आस्था की डुबकी; गूंजे हर-हर गंगे के जयकारे

Magh Mela 2026:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज 03 जनवरी को माघ मेला 2026 का आधिकारिक शुभारंभ हो गया है। यह 44 दिवसीय धार्मिक आयोजन 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि) तक चलेगा। पौष पूर्णिमा के अवसर पर आज पहला प्रमुख पवित्र स्नान पौष पूर्णिमा स्नान हो रहा है, जिसके साथ ही हजारों-लाखों श्रद्धालु सुबह से ही त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है और कहा है कि सरकार हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। 

बता दें, सुबह के ठंडे घने कोहरे के बीच संगम घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग पारंपरिक तरीके से स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, मंत्रोच्चारण और आरती की ध्वनियां वातावरण को आध्यात्मिक बना रही हैं। कल्पवासी भी आज से ही अपना एक माह का कठोर संयम, साधना और ब्रह्मचर्य का व्रत शुरू कर चुके हैं। वे मेला क्षेत्र में बने टेंट सिटी में रहकर रोजाना संगम स्नान करेंगे।

माघ मेले की तैयारियां

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार माघ मेले को महाकुंभ 2025 की तर्ज पर और भी भव्य बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही सभी तैयारियों की समीक्षा की थी और निर्देश दिए थे कि प्रमुख स्नान पर्वों पर कोई VIP प्रोटोकॉल न हो, ताकि सभी श्रद्धालुओं को समान सुविधा मिले। प्रशासन का अनुमान है कि पूरे मेला काल में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे।

ऐसे में उन सभी के लिए मेला क्षेत्र में टेंट सिटी, पार्किंग, साफ-सफाई, चिकित्सा, अग्निशमन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसके अलावा यूपी रोडवेज ने प्रयागराज-अयोध्या के बीच विशेष बसें चलाई हैं। रेलवे ने भी अतिरिक्त ट्रेनों का प्रबंध किया है। यह मेला सिर्फ स्नान का आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, तप, त्याग और आध्यात्मिक जागरण का जीवंत प्रतीक है। जहां साधु-संतों की साधना से लेकर आम गृहस्थों की आस्था तक, सब कुछ संगम की लहरों में समाहित है।

माघ मेले के दौरान अमृत स्नान

पौष पूर्णिमा: 3 जनवरी 2026 (आज - पहला मुख्य स्नान)

मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2026

मौनी अमावस्या: 18 जनवरी 2026 (सबसे बड़ा स्नान पर्व)

बसंत पंचमी: 23 जनवरी 2026

माघी पूर्णिमा: 1 फरवरी 2026

महाशिवरात्रि: 15 फरवरी 2026 (समापन)

Leave a comment