
Taj Mahal Free Entry: विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के प्रेमी पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अगर आप ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अगले तीन दिनों में बिना टिकट के इसका दीदार कर सकते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने मुगल बादशाह शाहजहां के 371वें उर्स के अवसर पर 15 से 17 जनवरी 2026 तक ताजमहल में फ्री एंट्री की घोषणा की है। इस दौरान न केवल प्रवेश निःशुल्क रहेगा, बल्कि शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्रों को भी आम जनता के लिए खोला जाएगा, जो सामान्य दिनों में बंद रहती हैं।
उर्स का महत्व और कार्यक्रम
बता दें, शाहजहां का उर्स हर साल उनकी मौत की सालगिरह पर मनाया जाता है, जो इस बार 371वां है। यह तीन दिवसीय आयोजन सूफी परंपराओं से जुड़ा है, जहां चादर चढ़ाई जाती है, कव्वाली होती है और धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। एएसआई के अनुसार, इस मौके पर ताजमहल को फ्री रखने का फैसला लिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक स्थल का लाभ उठा सकें। कब्रें मुख्य गुंबद के नीचे बेसमेंट में स्थित हैं और साल में सिर्फ उर्स के दौरान ही खोली जाती हैं।
फ्री एंट्री की टाइमिंग
15 जनवरी (गुरुवार):दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक फ्री एंट्री।
16 जनवरी (शुक्रवार):दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक फ्री एंट्री।
17 जनवरी (शनिवार):पूरे दिन फ्री एंट्री रहेगी।
ध्यान दें कि सामान्य दिनों में भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट 50 रुपये और विदेशियों के लिए 1100 रुपये है, लेकिन इन 3 दिनों में कोई शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, कैमरा या अन्य अतिरिक्त सुविधाओं के लिए शुल्क लागू रह सकता है।
Leave a comment