'दोनों एक जैसे...', BJP ने ममता बनर्जी को तानाशाह बताकर हिटलर से की तुलना; बंगाल में सियासी हलचल तेज

'दोनों एक जैसे...', BJP ने ममता बनर्जी को तानाशाह बताकर हिटलर से की तुलना; बंगाल में सियासी हलचल तेज

Mamata Banerjee Comparison Hitler:पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है। इस पोस्ट ने राज्य में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है, खासकर तब जब 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने ममता को 'तानाशाह' बताते हुए उनकी 'तिलमिलाहट' पर कटाक्ष किया।

भाजपा की विवादास्पद पोस्ट

दरअसल, भाजपा भाजपा पश्चिम बंगाल की पश्चिम बंगाल इकाई ने आज सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक मोर्फ्ड फोटो का इस्तेमाल किया गया। फोटो में हिटलर और ममता बनर्जी की फोटो को जोड़ा गया था और कैप्शन में लिखा 'The dictator is rattled!!' यानी  'तानाशाह की तिलमिलाहट!!' इस पोस्ट के जरिए यह बताने को कोशिशि की गई कि दोनों एक जैसे हैं, यानी ममता की कार्यशैली को हिटलर की तानाशाही से जोड़ा गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से यह पोस्ट वायरल हो रही है और बहस का केंद्र बन गई है। क्योंकि भाजपा ने इस पोस्ट के जरिए ममता सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया, हालांकि पोस्ट में कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। 

बता दें, यह घटना पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है, जहां राजनीतिक दलों के बीच पहले से ही तनाव बढ़ा हुआ है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। भाजपा ने हाल के महीनों में ममता सरकार पर भ्रष्टाचार, पुलिस की दखलंदाजी और विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमलों के आरोप लगाए हैं। यह पोस्ट उसी कड़ी का हिस्सा लगती है, जहां भाजपा ममता को 'तानाशाह' साबित करने की कोशिश कर रही है।  

Leave a comment