
Luthra Brothers Arrested In Thailand: गोवा के अर्पोरा में 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में लगी आग के बाद फरार हुए सह-मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आग 07 दिसंबर को लगी थी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें पर्यटक और स्टाफ शामिल थे। गोवा पुलिस अब प्रत्यर्पण के लिए टीम भेजने की तैयारी कर रही है, जो जल्द ही रवाना होगी।
बता दें, इस क्लब के सह-मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा हैं, जो देशभर में 20से ज्यादा क्लब और रेस्तरां चलाते हैं। लेकिन इस हादसे के बाद वे तुरंत फरार हो गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आग लगने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट बुक की और थाईलैंड के फुकेट पहुंच गए। वहां उन्होने एक रिसॉर्ट में चेक-इन किया, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही गायब हो गए।
गोवा पुलिस को मिला थाई अधिकारियों का सहयोग
थाई पुलिस ने भारत के अनुरोध पर कार्रवाई की और लूथरा ब्रदर्स को फुकेट से हिरासत में लिया। सूत्रों के मुताबिक, इंटरपोल के ब्लू कॉर्नर नोटिस और भारत-थाईलैंड प्रत्यर्पण संधि के तहत यह संभव हुआ। दोनों के पासपोर्ट पहले ही रद्द करने की प्रक्रिया में थे, जिसने उनकी गतिविधियां सीमित कर दीं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाईलैंड की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां प्रत्यर्पण पर सुनवाई होगी। तो वहीं, गोवा पुलिस प्रमुख ने पुष्टि की कि एक टीम जल्द थाईलैंड रवाना होगी ताकि प्रत्यर्पण प्रक्रिया को तेज किया जा सके। टीम में जांच अधिकारी और कानूनी विशेषज्ञ शामिल होंगे।
Leave a comment