Madhya Pradesh Road Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा, 2 पुरूष समेत एक महिला की दर्दनाक मौत

Madhya Pradesh Road Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा, 2 पुरूष समेत एक महिला की दर्दनाक मौत

Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन बाइक सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, सोहागी थाना क्षेत्र के कुठिला के पास कोनिया कला में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है। सभी मृतक लखवार और भुनगांव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सोहागी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन बहाल कराया और पंचनामा सहित आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों की पहचान कमलेश कोल (20 वर्ष), निवासी भुनगांव; करण कोल (25 वर्ष), निवासी लखवार और सुनीता कोल (40 वर्ष), निवासी लखवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में रिश्तेदार थे और कमलेश के गांव भुनगांव से लखवार की ओर जा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में तीनों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

Leave a comment