Delhi Murder: कंझावला में एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, परिवार में पसरा मातम

Delhi Murder: कंझावला में एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, परिवार में पसरा मातम

Delhi Murder: राजधानी दिल्ली के कंझावला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां सावदा जेजे कॉलोनी में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान 15 वर्षीय अनिकेत के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अनिकेत पर चाकू से हमला करने वाले सभी आरोपी भी नाबालिग हैं और मृतक के जानकार बताए जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि अनिकेत सुबह करीब 11 बजे घर से 50 रुपए लेकर निकला था, इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। करीब दो घंटे बाद परिवार को उसकी मौत की खबर मिली, जिससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने 3 नाबालिगों को धर दबोचा

आपको बता दें कि हमलावरों ने घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में अनिकेत पर हमला किया, और मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश और दुश्मनी है. हालांकि पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के करीब 6 घंटे में 3 नाबालिगों को दबोच लिया है, और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a comment