
PM मोदी का देशवासियों को संदेश
77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को खास संदेश दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है।'
गणतंत्र दिवस परेड में क्या-क्या शामिल?
गणतंत्र दिवस परेड में सैन्य सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगी। 2026 के गणतंत्र दिवस की थीम 'एकता में विविधता’ है। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। इस बार परेड में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, एमआई-17 हेलिकॉप्टरों द्वारा पुष्प वर्षा और वीरता पुरस्कार विजेताओं का मार्च शामिल है।
Leave a comment