
Share Market Crisis: शेयर बाजार में निवेश करने वालों को बीते सप्ताह झोरदार झटका लगा है। सेंसेक्स निप्टी में तेज गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2032 अंक या 2.43 फीसदी की गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी का भी हाल बेहाल नजर आया। इसी बीच टॉप 10 में से 9 कंपनियों को घाटा हुआ।
बाजार में गिरावट के बावजूद सिर्फ हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ही एक मात्र कंपनी है, जिसने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई है। जबकि सबसे ज्यादा नुकसान में देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस रही है।
रिलायंस को हुआ तगड़ा नुकसान
शेयर बाजार में पीछले सप्ताह आई गिरावट के बाद सेसेंक्स की टॉप-10 कंपनियों मे से रिलायंस, टीसीएस,एचडीएफसी समेत 9 कंपनियों को कुल मार्केट कैपिटल 2.51 लाख करोड़ से कम हो गया। अपने निवेशकों को सबसे बड़ा झटका रिलायंस ने दिया है। रिलायंस का मार्केट कैप 96,960.17 करोड़ से घटकर 18.75 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का भी मार्केट कैप 48,644.99 करोड़ रुपए की कमी के साथ 9.60 लाख करोड़ रह गया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक को 22,923.02 करोड़ का घाटा हुआ और मार्केट वैल्यू 14.10 लाख करोड़ रुपए रह गई है।
एसबीआई समेत चार कंपनियों को भी घाटा
लार्सन एंड टुब्रो का मार्केट कैप 15,248.32 करोड़ रुपये टूटकर 5.15 लाख करोड़ और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 14,093.93 करोड़ रुपये गिरकर 5.77 लाख करोड़ पर आ गया। इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का मार्केट कैप पांच दिन में 11,907.5 करोड़ घटकर 9.50 लाख करोड़ हो गया है। जबकि आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 7,810 करोड़ रुपए की जोरदार गिरावट के कारण 6.94 करोड़ रुपए पर आ गया है। सेंसेक्स में हिन्दुस्तान यूनिलीवर ही एक ऐसी कंपनी रही, जो बाजार में भूचाल के बीच भी अपने निवेशकों को कमाई कराती हुई नजर आई है।
Leave a comment