
Justice Yashwant Varma Cash Row: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में लगी आग में मिले जले हुए नोटों के बंडल का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए आज दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके आवास पर पहुंची। जहां पुलिस ने उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया है, जहां से जले हुए नोटों के बंडल मिले थे।
बता दें, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी आंतरिक जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। कोर्ट ने मामले से जुड़ी कुछ तस्वीरों और वीडियोज को अपनी वेबसाइट पर अपलोड की हैं। उन फोटोज और वीडियोज में कथित तौर पर जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से जले हुए नोटों के बंडल मिले हैं। इसके बाद से मामले की जांच तेज हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली HC के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में लगी आग में मिले जले हुए नोटों के बंडल के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने 3जजों की एक कमेटी गठित की है। जिसके बाद बीते दिन जांच आयोग की टीम यशवंत वर्मा के घर पहुंची थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस को यशवंत वर्मा के घर के स्टोर रूम को सील करने के आदेश दिया। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस आज दिल्ली HC के जज के घर पहुंची और उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया है, जहां से जले हुए नोटों के बंडल मिले थे।
यशवंत वर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश के बाद दिल्ली पुलिस आज दोपहर 2:00 बजे जस्टिस यशवंत वर्मा के नई दिल्ली स्थित तुगलक क्रिसेंट रोड के सरकारी आवास पर पहुंची। दिल्ली पुलिस की इस जांच कमेटी में नई दिल्ली के DCP देवेश कुमार महला समेत एक ACP और कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। उनके साथ कोर्ट का सपोर्टिंग स्टाफ भी मौजूद रहा। इसके बाद उन्होंने उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया है, जहां से जले हुए नोटों के बंडल मिले थे।
Leave a comment