
Hyderabad News: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (RGIA) पर शनिवार सुबह अचानक बम धमकी की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (APOC) को सुबह करीब 5:25बजे एक ईमेल मिला, जिसमें जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-68में “LTTE-ISI ऑपरेटिव्स” सवार होने और 1984के मद्रास एयरपोर्ट धमाके जैसी साजिश रचने की धमकी दी गई थी। ईमेल “Papita Rajan” नामक आईडी से भेजा गया था और इसमें फ्यूल टैंक में माइक्रोबॉट्स और नर्व गैस के जरिए विस्फोटक लगाए जाने की जानकारी थी।
फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया
संदिग्ध खतरे के बाद बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमिटी (BTAC) की वर्चुअल बैठक तुरंत बुलाई गई, जो सुबह 5:39से 6:22बजे तक चली। समिति ने इसे स्पेसिफिक थ्रेट मानते हुए इंडिगो की फ्लाइट को तत्काल मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट करने का निर्देश दिया। फ्लाइट सुरक्षित रूप से मुंबई में लैंड कर गई, जबकि सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
जांच में धमकी निकली फर्जी
मुंबई पहुंचने के बाद फ्लाइट और उसके कार्गो की पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जांच के बाद विमान को आगे की उड़ान के लिए मंजूरी दे दी गई। एयरलाइन ने यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए रिफ्रेशमेंट और नियमित अपडेट भी दिए।
सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की तकनीकी जांच
हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर दी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है। यह घटना ऐसे समय में आई है जब एक महीने पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इंडिगो की फ्लाइट को बम धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी साबित हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और भविष्य में भी सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
Leave a comment