
Gaura-Saurabh Luthra Passports Cancelled: गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में शनिवार आधी रात को लगी भीषण आग ने 25लोगों की जान ले ली। इस हादसे में पांच पर्यटक और 20स्टाफ सदस्यों की मौत हुई, जो क्लब में मौजूद थे।अभी तक आग लगने के सटीक कारणों की जांच चल रही है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में ओवरक्राउडिंग और इमरजेंसी एग्जिट की कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीं, अब दोनों भाइयों के पासपोर्ट केंसिल कर दिए गए है।
लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट रद्द
दरअसल, इस हादसे के बाद गोवा पुलिस की अपील पर केंद्र सरकार ने लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गोवा सरकार के अनुरोध की समीक्षा की और दिल्ली के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) ने दोनों को नोटिस जारी किए। इन नोटिसों में पासपोर्ट एक्ट, 1967की धारा 12(1)(बी) और अन्य प्रावधानों का हवाला दिया गया है, जिसमें पुलिस की प्रतिकूल रिपोर्ट का जिक्र है। इसके अलावा दोनों भाइयों को सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है कि उनके पासपोर्ट क्यों न रद्द किए जाएं। यानी फिलहाल दोनों लूथरा भाई फुकेट से आगे कहीं नहीं जा पाएंगे।
बता दें, इस क्लब के सह-मालिक गौरव लूथरा (44वर्ष) और सौरभ लूथरा (40वर्ष) हैं, जो देशभर में 20से ज्यादा क्लब और रेस्तरां चलाते हैं। लेकिन इस हादसे के बाद वे तुरंत फरार हो गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आग लगने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट बुक की और थाईलैंड के फुकेट पहुंच गए। वहां उन्होने एक रिसॉर्ट में चेक-इन किया, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही गायब हो गए। एक रिपोर्ट में फुकेट एयरपोर्ट पर गौरव लूथरा की इमिग्रेशन चेक के दौरान ली गई तस्वीर भी सामने आई है।
गोवा पुलिस और इंटरपोल की कार्रवाई
गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें गैर-इरादतन हत्या (कुलपेबल होमिसाइड नॉट अमाउंटिंग टू मर्डर) और साजिश की धाराएं शामिल हैं। CBI ने इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है, जो भाइयों की लोकेशन ट्रैक करने में मदद करेगा। दोनों ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है, जिसकी सुनवाई आज हो सकती है।
Leave a comment