Delhi Fog Weather: धुंध के साए में दिल्ली-NCR, फॉग-स्मॉग ने छीनी विजिबिलिटी; AQI पहुंचा 490 पार

Delhi Fog Weather: धुंध के साए में दिल्ली-NCR, फॉग-स्मॉग ने छीनी विजिबिलिटी; AQI पहुंचा 490 पार

Delhi Pollution And Fog-Smog: दिल्ली-NCR में सर्दियों का मौसम आते ही वायु प्रदूषण और धुंध की समस्या एक बार फिर गंभीर हो चुकी है। जिसके चलते ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आज सोमवार को राजधानी में घनी कोहरे और जहरीले स्मॉग की वजह से सड़कें धुंध में डूब गई हैं, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। अक्षरधाम इलाके में AQI 493तक पहुंच गया है, जो 'सीवियर' कैटेगरी में आता है और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। यह स्थिति न केवल दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंतित कर रही है।

दिल्ली में स्मॉग और फॉग का 'डबल अटैक'

बता दें, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में स्मॉग (स्मोक + फॉग) की मोटी परत छाई हुई है। 14दिसंबर को पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी मात्र 350मीटर तक गिर गई थी, जो बाद में थोड़ी सुधरकर 400मीटर हुई। इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में AQI 483रिकॉर्ड किया गया, जबकि आनंद विहार जैसे इलाकों में यह 500से ऊपर पहुंच गया। रीयल-टाइम मॉनिटरिंग साइट्स के अनुसार, शहर का औसत AQI 450से 654के बीच घूम रहा है, जो 'हेजार्डस' यानी बेहद खतरनाक स्तर पर है। नोएडा से लेकर रोहतक तक घनी धुंध ने ट्रैफिक को प्रभावित किया है।

GRAP-4भी हुआ लागू

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली-NCR में GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज 4) लागू कर दिया है। इसमें निर्माण कार्यों पर रोक, ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध और कोयले-लकड़ी जलाने पर सख्ती शामिल है। इसके अलावा बच्चों की कक्षा भी हाइब्रिड मोड पर कर दी गई है।

तापमान में होगी गिरावट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान के ऊपरी हिस्सों में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) 17दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या भारी बर्फबारी की संभावना है.

दूसरी तरफ, भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो उत्तर पाकिस्तान के कुछ गिस्सों में एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा। जिसका असर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। इस दौरान बारिश या भारी बर्फबारी की भी संभावना है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाओं के रुप में दिखेगा। जिससे न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

Leave a comment