
Republic Day Metro Advisory:आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस बना रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा कारणों के चलते कुछ मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट्स को अस्थायी रूप से बंद किया है। इसलिए अगर आपका बाहर घूमने का प्लान है तो एक बार इन मेट्रो स्टेशनों की एंट्री-एग्जिट जरूर चेक कर लें।
बता दें, आज यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेट्रो सेवाएं सामान्य से पहले हुई। 26 जनवरी के दिन सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 3:00 बजे से चलना शुरू हो गई। सुबह 3:00 बजे से 6:00 बजे तक ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। उसके बाद सामान्य समय के अनुसार सेवाएं जारी रहेंगी।
मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट्स बंद रहेंगे?
सुरक्षा व्यवस्था के चलते 26 जनवरी को सुबह 3:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक कुछ मेट्रो स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट्स बंद रहेंगे।
सेंट्रल सेक्रेटेरिएट:गेट नंबर 3-4 बंद रहेंगे।
उद्योग भवन:गेट नंबर 1 बंद रहेगा।
लाल किला:गेट नंबर 3-4 बंद रहेंगे।
जामा मस्जिद:गेट नंबर 3-4 बंद रहेंगे।
दिल्ली गेट:गेट नंबर 1, 4 और 5 बंद रहेंगे।
ITO:गेट नंबर 3, 4 और 6 बंद रहेंगे।
Leave a comment