
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। 03जनवरी शनिवार की सुबह दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ों में कुल 14नक्सली मारे गए। यह घटनाएं सुकमा और बीजापुर जिलों में हुईं, जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया था।
सुकमा और बीजापुर जिलों में मुठभेड़
बता दें, मुठभेड़ बीती रात से शुरू हुई थी, जब DRG की टीमें सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली और पलोड़ी गांवों से जंगलों में घुसीं। यहां मलकानगिरी बॉर्डर के पास घने जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सुबह करीब 5बजे गोलीबारी शुरू हुई, जो बीच-बीच में रुकती और फिर से शुरु हो जाती। इस मुठभेड़ में 12नक्सली ढेर हो गए, जिनमें कोटा एरिया कमिटी के तीन सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं।
इसी बीच बीजापुर जिले के बसागुड़ा थाना क्षेत्र के गगनपल्ली गांव के पास दूसरी मुठभेड़ हुई, जहां 2नक्सली मारे गए। इनमें से एक की पहचान हुंगा मड़कम के रूप में हुई है। यहां भी DRG ने खुफिया इनपुट पर कार्रवाई की और गोलीबारी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
AK-47और राइफल की बरामदगी
सुरक्षाबलों ने बताया कि सुकमा में मारे गए नक्सलियों के पास से AK-47 और INSAS राइफलें बरामद हुईं, जबकि बीजापुर में एक SLR और एक 12-बोर राइफल मिली। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने ऑपरेशन की निगरानी की और बताया कि यह नक्सलियों के मजबूत गढ़ को तोड़ने की दिशा में अहम कदम है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि कुछ नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है।
Leave a comment