किताबों के साथ अब खबरें भी...स्कूलों की शिक्षा में UP सरकार का बड़ा कदम, न्यूज़पेपर रीडिंग अनिवार्य

किताबों के साथ अब खबरें भी...स्कूलों की शिक्षा में UP सरकार का बड़ा कदम, न्यूज़पेपर रीडिंग अनिवार्य

UP News:उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई और सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। नए नियम के तहत अब सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा के बाद कम से कम 10 मिनट का समय समाचार पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों में पढ़ने की आदत विकसित करना, स्क्रीन टाइम कम करना और देश-दुनिया की घटनाओं से अवगत कराना है।

स्कूलों में प्रार्थना के बाद पढ़ना होगा न्यूज पेपर

उत्तर प्रदेश सरकार के इस आदेश के अनुसार, स्कूलों में प्रार्थना के तुरंत बाद छात्र बारी-बारी से समाचार पत्रों से प्रमुख खबरें पढ़ेंगे। इसके लिए टीर्चस बच्चों को खबरों पर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के अखबारों का उपयोग किया जाएगा, ताकि छात्रों की भाषा कौशल में सुधार हो सके। इससे छात्रों में आलोचनात्मक सोच विकसित होगी और वे देश-दुनिया की घटनाओं से जुड़ सकेंगे।

बता दें, सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से अखबारों की व्यवस्था करें और इस गतिविधि का रिकॉर्ड रखें। दरअसल, यह कदम डिजिटल युग में बढ़ते मोबाइल और इंटरनेट के इस्तेमाल को देखते हुए उठाया गया है, जहां बच्चे अपना ज्यादातर समय फोन पर बिता रहे हैं और किताबों-अखबारों से दूर होते जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह पहल छात्रों की समग्र विकास में मददगार साबित होगी।

जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी

मालूम हो कि यह नियम दिसंबर 2025 के अंत में लागू हुआ है, जिसका मूल्यांकन आने वाले समय में किया जाएगा। छात्रों और शिक्षकों से अपील की गई है कि वे इस नई व्यवस्था को उत्साह से अपनाएं। साथ ही, सरकार ने आश्वासन दिया है कि जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी।  

Leave a comment