दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही लागू हुआ GRAP-3, जानें अब क्या खुलेगा और क्या बंद होगा?

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही लागू हुआ GRAP-3, जानें अब क्या खुलेगा और क्या बंद होगा?

Delhi GRAP-3Rules:राजधानी दिल्ली‑NCR क्षेत्र में वायु गुणवत्ता अचानक बेहद खराब हो गई है, जिसके बाद केंद्रीय एवं राज्य संबंधी एजेंसियों ने Graded Response Action Plan (GRAP) के तीसरे चरण (Stage III / GRAP‑3) को लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। हालत इतने बुरे है कि कुछ इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। IMD ने मौसम नियंत्रित है, लेकिन कम हवाएँ, बिगड़े हुए मौसम‑पैटर्न की वजह से वायु प्रदूषण इकठ्ठा हो गया है। जब स्थिति ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुँचती है, तो GRAP‑3जैसे सख्त उपायों को लागू किया जाता है।

GRAP3के तहत किन सेवाओं पर मिलेगी छूट?

  1. आवश्यक और सार्वजनिक सेवाएं जैसे - अस्पताल, मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट आदि सामान्य रूप से चलेंगे।
  2. कुछ निर्माण‑कार्य (जब अत्यावश्यक हों) विशेष अनुमति के साथ चलते रह सकते हैं।
  3. प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किए जाएंगे।
  4. साथ ही, हॉट स्पॉट्स पर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।

GRAP3के तहत क्या बंद रहेगा?

  1. गैर‑आवश्यक निर्माण और खनन कार्य पूरी तरह से बंद रहेंगे। जैसे - ट्रेन्चिंग, पाइलिंग, मिक्स्ड कंक्रीट प्लांट आदि।
  2. BS‑III पेट्रोल तथा BS‑IV डीजल वाहनों का दिल्ली एवं NCR में प्रवेश प्रतिबंधित होगा।
  3. ढुलाई कार्य जैसे - सैंड, सीमेंट आदि भारी सामग्री का ट्रांसपोर्ट सीमित किया जाएगा।
  4. निजी कंपनियों को वर्क‑फ्रॉम‑होम या हाइब्रिड मोड अपनाने की सलाह दी जाएगी।
  5. प्राथमिक विद्यालयों (क्लास 5 तक) को हाइब्रिड या ऑनलाइन क्लासेस पर जाने की तैयारी करनी होगी। 

किन बातों का रखें ध्यान?

  1. घर से बाहर निकलते समय मास्क (N95/KN95) पहनें, विशेषकर यदि फेफड़े या दिल की समस्या हो।
  2. निजी वाहन कम इस्तेमाल करें। सार्वजनिक परिवहन, साइकल या चलने का विकल्प चुनें।
  3. अपने घर में एयर प्यूरीफायर या वेंटिलेशन सुनिश्चित करें धुएँ या धूल घर में आने से रोकें।

Leave a comment