Delhi News: 1197 इनपुट और 60 केस...चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले की डरावनी तस्वीरें, रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े

Delhi News: 1197 इनपुट और 60 केस...चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले की डरावनी तस्वीरें, रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े

Delhi Child Pornography Cases: दिल्ली पुलिस की स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वुमेन एंड चिल्ड्रन (SPUWAC) ने बच्चों के खिलाफ ऑनलाइन यौन शोषण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में सख्त कार्रवाई की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2025में 1जनवरी से 19दिसंबर तक अमेरिका स्थित नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (NCMEC) से मिले 1197दिल्ली-स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर 60 FIR दर्ज की गईं। यह पिछले साल की तुलना में करीब 56प्रतिशत की कमी दर्शाता है, जब 2024में 1809लीड्स पर 136 FIR हुई थीं।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में सख्त कार्रवाई

बता दें, SPUWAC की NCMEC सेल इन साइबर टिपलाइन रिपोर्ट्स को हैंडल करती है, जो इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के माध्यम से आती हैं। साल 2025में कुल 10,151इनपुट मिले, जिनमें से 106को भारत से बाहर का पाकर वापस NCMEC को भेजा गया। करीब 6022लीड्स अन्य राज्यों को ट्रांसफर की गईं, क्योंकि वे दिल्ली की ज्यूरिस्डिक्शन में नहीं थीं। वहीं, 2826इनपुट वेरिफिकेशन के बाद नॉन-एक्शनेबल पाए गए और क्लोज कर दिए गए। बाकी दिल्ली से जुड़े मामलों को डिस्ट्रिक्ट यूनिट्स को भेजा गया, जहां से 60 FIR दर्ज हुईं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी मामलों में जांच जारी है और अपराधियों के खिलाफ कानूनी व तकनीकी कार्रवाई की जा रही है। नवंबर-दिसंबर में ही कई रिपीट ऑफेंडर्स के खिलाफ अतिरिक्त FIR दर्ज की गईं। यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज मटेरियल शेयर करने वालों पर केंद्रित रही। 2024 और 2025 मिलाकर कुल 3006 लीड्स पर 196 FIR दर्ज हुईं।

Leave a comment