महागठबंधन में कांग्रेस का बड़ा दांव, सीट बंटवारे से पहले जारी की उम्मीदवारों की सूची; जानें किसे कहां से दिया टिकट

महागठबंधन में कांग्रेस का बड़ा दांव, सीट बंटवारे से पहले जारी की उम्मीदवारों की सूची; जानें किसे कहां से दिया टिकट

Congress Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी भी चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुछ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बुधवार रात आधिकारिक लिस्ट जारी किए बिना ही अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम प्रदेश के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटना लौटे और तुरंत उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न वितरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित कई प्रमुख चेहरों को टिकट दिए गए हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए एक-एक सीट के उम्मीदवारों का खुलासा किया, जो एक तरह की चुनावी तैयारी का संकेत देता है। सूत्रों के अनुसार, यह सूची उन सीटों पर केंद्रित है जहां कांग्रेस मजबूत पकड़ रखती है या गठबंधन में उसकी हिस्सेदारी तय मानी जा रही है। हालांकि, औपचारिक सीट बंटवारा बाकी होने के बावजूद यह घोषणा महागठबंधन के भीतर असहजता पैदा कर रही है।

उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस ने विविधता को ध्यान में रखते हुए सूची तैयार की है, जिसमें पुराने नेता, युवा चेहरे और कुछ नए नाम शामिल हैं। पार्टी ने उम्मीदवारों को पार्टी नामांकन प्रमाण पत्र सौंपे जाने की तस्वीरें भी पोस्ट की।

कुटुम्बा - राजेश राम

सुल्तानगंज– ललन कुमार

बांकीपु – रोहित सिन्हा

चनपटिया– अभिषेक रंजन

बरबीघा – त्रिशूल धारी सिंह

नालंदा – कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया

राजापाकड़ – प्रतिमा दास

वजीरगंज - शशि शेखर सिंह

गोविंदगंज - शशि भूषण राय उर्फ ​​गप्पू राय

मुजफ्फरपुर - विजेंद्र चौधरी

गोपालगंज - ओम प्रकाश गर्ग

अमरपुर - जितेंद्र सिंह

बेगूसराय - अमिता भूषण

सुल्तानगंज - ललन कुमार

रोसड़ा - बी के रवि

बछवाड़ा - प्रकाश गरीब दास (बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष)

औरंगाबाद - आनंद शेखर सिंह

बिक्रम सीट पर बवाल

सूची जारी होते ही विवाद शुरू हो गया। बिक्रम सीट पर बीजेपी से आए अनिल कुमार को टिकट मिलने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तीखा विरोध जताया। पटना एयरपोर्ट पर ही हंगामा मच गया, जहां कांग्रेस के नेताओं को भागना पड़ा। कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की खबरें भी आईं।

Leave a comment