दिल्ली में इन दो इलाकों का बदला जाएगा नाम!, सदन में बीजेपी विधायकों ने रखा प्रस्ताव

दिल्ली में इन दो इलाकों का बदला जाएगा नाम!, सदन में बीजेपी विधायकों ने रखा प्रस्ताव

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में आज सत्र का तीसरा दिन है। गौरतलब है कि मंगलवार को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को शुक्रवार तक के लिए सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद आज सदन में सिर्फ बीजेपी के विधायक ही मौजूद रहे। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही नजफगढ़ से बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने अपने क्षेत्र का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव रखा।

बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने ये प्रस्ताव सदन में रखते हुए कहा कि नजफगढ़ का पहला नाम नाहरगढ़ ही था। लेकिन औरंगजेब ने अपने शासन के समय इसका नाम बदल दिया था। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने कई बार नजफगढ़ का नाम बदलने की अपील की थी। लेकिन आजतक हमारी इस अपील पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

आरके पुरम से BJP विधायक की मांग

बीजेपी विधायक नीलम पहलवान के बाद आरके पुरम से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने भी अपनी विधानसभा के अंदर आने वाले एक क्षेत्र का नाम बदलने की मांग की। उन्होंने सदन में कहा कि मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम रखा जाए। 

Leave a comment