
Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार को सोशल मीडिया मीट का आयोजन हुआ।इस मीट मेंबॉलीवुडअभिनेत्री कंगना रनौत मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंची।इस दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोगों को संबोधित किया और मोदी सरकार और आरएसएस की जमकर तारीफ की।
बॉलीवुडअभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया कि जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ, उसको मात्र 8-10 साल में कर दिया गया है।आरएसएस ने पिछले कुछ समय में महसूस किया कि एक सगंठन की कमी है औऱ देश को संगठित करने का प्रयास किया है।अब इनको 100 साल का समय हो गया है।आरएसएस ने हिंदू चेतना, सत्य सनातन की चेतना है, उसकी चिंगारी जलाई है।आरएसएस ने जिन लोगों को ट्रेंड किया है,उनमे से एक हमारे देश के पीएम नरेद्र मोदी है उन्होने ने इस बता को खुद बताया कि मेंरी ट्रेनिंग आरएसएस में हुई है। कंगना रनौत ने पीएम मोदी को असधारण बताया।
कंगना रनौत ने बतायी अपनी विचारधारा
इस दौरान अभिनेत्री कंगना ने बताया कि मेरी जो विचारधारा है, वो आरएसएस से मिलती है. बता दें कि कि इस सोशल मीट में आरएसएस के प्रचार प्रमुख सहित 100 सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने भाग लिया है। इसमीट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आयामों में सक्रिय प्रभावकों को एक मंच के माध्यम से इकट्ठा करना,समाज ,राष्ट्रऔर प्रदेश के लिए सार्थक संवाद पर बल देना था।
कंगना लड़ेगीं चुनाव
बॉलीवुडअभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबला की रहने वाली हैं। लेकिन, उन्होंने मनाली में भी घर बनाया है। कंगना अधिकतर वहां जाया करती है। अभीहाल ही में कंगना रनौत ने बताया था कि ईश्वर की मर्जी हुई तो चुनाव लड़ेंगी तभी से कंगना कीचुनाव लड़ने की चर्चाओं का दौर शुरू हुआ।चर्चा यहां तक हैं कि वह मंडी या फिर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेगी।
Leave a comment