
नई दिल्ली : यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों को लेकर दर्दनाक घटना सामने आई है. पंजाब से पैदल बिहार जा रहे मजदूरों को यूपी मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार बस ने कूचल दिया, जिससे 6मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 4मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है. यह हादसा घटना घलौली चेक पोस्ट और रोहाना टोल प्लाजा के पास बुधवार रात करीब 11:45बजे हुआ. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटकर 16प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी मजदूर पंजाब में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पैदल ही अपने घर बिहार के लिए निकल पड़े थे. ये सभी मजदूर देर रात पैदल सहारनपुर से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे. सभी एक तेज रफ्तार बस ने इन मजदूरों को कूचल दिया. फिलहाल घटना के बाद बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही यूपी सरकार ने इन सभी मृतकों के परिवार को 2-2लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 50-50हजार रुपए देने की बात कही है. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद बिहार भिजवाया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर बुधवार देर रात मध्य प्रदेश के गुना में मजदूरों की बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 8 प्रवासी मजदूरों की मौके पर मौत गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से बस में सवार होकर यूपी जा रहे थे.
Leave a comment