'मुझे बहुत टॉर्चर किया जाएगा', 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए चली नई चाल

'मुझे बहुत टॉर्चर किया जाएगा', 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए चली नई चाल

Tahawwur Rana Extradition To India: एत तरफ जहां सरकार मुंबई हमले (26/11) के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने की कोशिशों में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण से बचने के लिए नए प्लान खोज रहा है। तहव्वुर राणा ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह भारत लाया जाएगा, तो वहां उसे प्रताड़ित किया जाएगा। इसलिए उसने अपने प्रत्यर्पण पर रोकने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

तहव्वुर राणा ने अपनी अपील में कहा है कि भारत में उसे बहुत टॉर्चर किया जाएगा। उसका कहना है कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि मैं पाकिस्तानी मूल का मुसलमान हूं।

तहव्वुर राणा जल्द भारत लाया जाएगा

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ ही दिनों में तहव्वुर राणा को भारत लाया जा सकता है। जिसके बाद उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि एनआईए पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग भी कर सकती है।

अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया था फैसला

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार 21 जनवरी को अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली थी। अमेरिकी की कमान संभालते हुए ट्रंप ने कई बड़े फैसले भी किए। वहीं, भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बीच अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का फैसला लिया है। 

शिकागो से राणा की गिरफ्तारी

अमेरिका के FBI ने राणा को साल 2009 में शिकागो से गिरफ्तार किया था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेटिव के तौर पर भारत में काम कर रहा था। हमले के मुख्य मास्टरमाइंड डेविड कोलमेन हेडली को राणा ने ही हमले की साजिश रचने और रेकी करने में मदद की थी। इसके सबूत भारत ने अमेरिका की कोर्ट में भी पेश किए थे।

(26/11) में गई कई लोगों की जान

बता दें, 26 नवंबर 2008 को मुंबई में बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 6 अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे। जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। 

Leave a comment