MP Road Accident: सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 14 घायल

MP Road Accident: सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 14 घायल

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हो गया। जहां यात्रियों से भरे वाहन और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 14 घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ। जहां एक वाहन में सवार होकर लोग मैहर माता के दर्शन के करने जा रहे थे। जहां पर बच्चे का मुंडन भी होना था। लेकिन रास्ते में वाहन ट्रक से टकरा गया। इस हादसे 7 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोगों घायल हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

7 लोगों की मौत 

पुलिस अधिकारी गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हुई।उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि नौ घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है।

Leave a comment