MP : मुरैना में जहरीली शराब का कहर, 11 लोगों की मौत

MP : मुरैना में जहरीली शराब का कहर, 11 लोगों की मौत

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब ने कहर मचा दिया है. मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ 7 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए है. पुलिस के मुताबिक मुरैना ज़िले में 5 लोग बीमार हुए हैं. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना का है. मानपुर गांव में 5 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही पहवाली गांव में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए है. बीमार हुए सभी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है.

इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस ने सभी मुतकों के शव को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से की एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए है. इसके बाद पूरे गांव में हड़कप मच गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले भी रतमाल में भी जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है.

Leave a comment