
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि मलाइका इन शो में अपने लाइफ के कई राज खोल रही हैं। मलाइका के 2-3 एपिसोड हो गए हैं। ऐसे में एक और एपिसोड का प्रोमो सामने आय़ा हैं इसमें करण जौहर और नोरा फतेही दिखे, लेकिन इस प्रोमो में मलाइका ने ऐसा कुछ कह दिया कि नोरा को गुस्सा आ गया और वह शो को बीच में ही छोड़कर चली गई। मलाइकाने प्रोमो क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
दरअसल प्रोमो वीडियो के मलाइका अरोड़ा फिल्ममेकर करण जौहर संग बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। करण हमेशा की तरह मलाइका को टीज करते हुए उनसे सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं। करण मस्ती अंदाज में मलाइका से पूछते हैं कि जब आपके बॉडी पार्ट्स के बारे में बात होती है तो आपको कैसा लगता है? करण, मलाइका से ये भी पूछते हैं कि वो शादी कब करेंगी? लेकिन करण के सवालों से तंग मलाइका उनसे जाने के लिए कहती हैं। मलाइका करण से ये भी कहती हैं कि ये करण का नहीं बल्कि उनका शो है और सिर्फ वही सवाल कर सकती हैं।
इसके बाद प्रोमो में मलाइका डांसर नोरा फतेही संग चर्चा करती हुई दिखी। मलाइका नोरा के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें कई बार लगता है कि नोरा कभी गर्म कभी नर्म स्वभाव वाली इंसान हैं। इसी बीच टेरेंस नोरा और मलाइका को एक साथ डांस करने की भी सलाह देते हैं लेकिन फिर अचानक किसी बात पर नोरा गुस्सा हो जाती हैं और बीच शो से उठकर चली जाती हैं।
उसके बाद टेरेंस, नोरा को मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन नोरा अच्छे मूड नें नहीं लग रहीं। नोरा के गुस्से में चले जाने पर मलाइका भी फुल टशन में एटीट्यूड के साथ रिएक्ट करती हैं। मलाइका और नोरा को देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। अब नोरा का गुस्सा रियल है या फिर ये कोई प्रैंक हैं, ये तो एपिसोड देखकर ही पता चलेगा।
Leave a comment