Mother’s Day Special : इन बॉलीवुड अदाकाराओं की है अपनी मॉम के साथ बहनों जैसी बॉन्डिंग

Mother’s Day Special : इन बॉलीवुड अदाकाराओं की है अपनी मॉम के साथ बहनों जैसी बॉन्डिंग

नई दिल्ली :  आज का स्पेशल मदर्स डे है. वहीं  आज के दिन सभी लॉकडाउन के चलते  अपने-अपने घरों में ही  मदर्स डे सैलिब्रेट कंरेंगे. बॉलीवुड स्टार्स भी इस बार लॉकडाउन के चलते घर में ही मदर्स डे मना रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद  कुछ स्टार्स के लिए ये दिन बेहद खास है और वो इस दिन को बेहद स्पेशल अंदाज में मनाएंगे. साथ ही हम आपको बताएंगे, उन बॉलीवुड स्टारर्स के बारे में  जिनकी अपनी वर्किंग मॉम के साथ बेहद जबरदस्त केमिस्ट्री है.

आपकोम बता दें कि, आज मॉम स्पेशल डे यानि कि आज ‘मदर्स डे’है. वहीं दिग्गज अदाकारा रही अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान अपनी मां के बेहद करीब है. वो अपनी मां के साथ बिल्कुल छोटी बहन की तरह मस्ती करती दिखती है.  करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर की मॉम बबीता कपूर भी अपनी अदाकाराओं बेटियों के साथ बिल्कुल बड़ी बहन की तरह मस्ती करती दिखती हैं. बता दें कि बबीता कपूर भी गुजरे जमाने की ग्लैमरस अदाकारा रह चुकी है.

वहीं काजोल की मां यानि कि, तनुजा और काजोल की कैमेस्ट्री भी दो बहनों की तरह ही दिखती है. साथ ही आलिया भट्ट और सोनी राजदान भी एक दूसरे के काफी करीब हैं और दोनों एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करती है. वहीं अगर ईशा देओल की बात करें तो, ईशा देओल तो अपनी मां हेमा मालिनी की बिल्कुल टू-कॉपी लगती है. इसके साथ ही इनकी केमिस्ट्री भी बेहद शानदार है. अपने टाइम की सुपरहिट हिरोइन शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान भी अपनी मां के साथ बिल्कुल सिस्टर की तरह नजर आती है. दोनों जमकर काफी वक्त साथ बिताते हैं.

वहीं श्रीदेवी हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहीं लेकिन वो अपनी लाडली जाह्नवी कपूर के काफी करीब थी. जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए श्रीदेवी ने खूब तैयारी की हुई थी. इनकी पुरानी फोटोज पर नजर डालेंगे तो इनकी शानदार बॉन्डिंग दिखाई देती है.

Leave a comment