मस्जिद विवाद पर हिंदू संगठन का हल्ला बोल, कांग्रेस नेता बोले- 'निर्माण अवैध हुआ तो गिराएंगे...'

मस्जिद विवाद पर हिंदू संगठन का हल्ला बोल, कांग्रेस नेता बोले- 'निर्माण अवैध हुआ तो गिराएंगे...'

Shimla Mosque Protest: हिमाचल प्रेदश की राजधानी शिमला से मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों के प्रोटेस्ट का मामला सामने आया है। जहां आज शिमला के संजौली में बड़ी संख्या में जमा हुए हिंदू संगठन के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। इन लोगो ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग भी तोड़ दी है। बैरिकेड तोड़ने के बाद आगे बढ़ रही भीड़ को रोकने के लिए पुलिस लाठीचार्ज कर रही है।

विरोध-प्रदर्शन पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

इस विरोध-प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन कोई ऐसी स्थिति न बने जिससे प्रदेश की शांति खराब हो, प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने नहीं दिया जा सकता है। अब पूरा मामला कोर्ट में है, अगर वो जगह अवैध पाई गई तो कार्रवाई होगी और कानून के तहत उसको ढाहाया जाएगा।

'मुद्दा अवैध निर्माण का है' - नरेश चौहान

वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी इस मुद्दे पर कहा कि यह अवैध निर्माण का मुद्दा है, इसे मस्जिद विवाद से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'आज के लिए जो आह्वान किया गया था, उसके लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैयार है, ताकि शांति बनी रहे। हमने पहले ही धारा 163 लगा दी है।'

क्या है पूरा मामला?

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में मस्जिद निर्माण के मुद्दे पर कड़ी टिप्पणी कर कहा, 'संजौली बाजार में महिलाओं का चलना मुश्किल हो गया है। चोरियां हो रही हैं, लव जिहाद जैसी घटनाएं हो रही हैं, जो प्रदेश और देश के लिए खतरनाक हैं। मस्जिद का अवैध निर्माण कर पहले एक मंजिल बनाई, फिर बिना परमिशन के बाकी मंजिलें बनाई गईं। प्रशासन से यह सवाल है कि मस्जिद के अवैध निर्माण का बिजली-पानी क्यों नहीं काटा गया?' इस मामले के तूल पकड़ते ही हिंदू संगठनों ने मांग की कि मस्जिद का अवैध निर्माण तुड़वाया जाए।  

Leave a comment