
ब्लैक मनी छिपाने वालों पर मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिए है।
5 सालों में मोदी सरकार ने ब्लैकमनी पर नकेल कसने के लिए नोटबंदी और बेनामी प्रॉपर्टी से जुड़े कई अहम फैसले लिए। अब सरकार के दूसरे कार्यकाल में ब्लैकमनी को लेकर जो खबर आई है वो थोड़ी राहत देने वाली है। दरअसल,स्विट्जरलैंड में बैंक खाते रखने वाले भारतीयों का ब्यौरा आज भारत को मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए दोनों देशों के बीच आज से सूचनाओं के आदान-प्रदान का ऑटोमेटिक सिस्टम शुरू होने जा रहा है। इसकी बदौलत वहां किसी भी भारतीय द्वारा कोई बैंकिंग कार्य किए जाने की जानकारी तत्काल ही भारतीय कर प्राधिकरणों के सिस्टम में अपडेट हो जाएगी।
आपको बता दें कि ऑटोमेटिक एक्सचेंज ऑफ फाइनेंशियल अकाउंट इंफारमेशन के तहत भारत को फिलहाल 2018 कैलेंडर वर्ष का ही ब्यौरा मिलेगा। इसमें 2018 के दौरान स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के सभी वित्तीय खातों की पूरी जानकारी भारतीय कर प्राधिकरणों को उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें वो खाते भी शामिल रहेंगे, जो 2018 के दौरान बंद कराए गए हैं।

Leave a comment