
R Boney Gabrielle became Miss Universe 2022:दुनिया को 2022की मिस यूनिवर्स मिल गई है । बता दें कि अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल के सिर पर मिस यूनिवर्स 2022का ताज सज गया है। गैब्रिएल को ताज मिस यूनिवर्स 2021हरनाज संधू ने पहचाना। वहीं वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल को प्रतियोगिता में पहली रनर अप घोषित की गईं। साथ ही डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। हालांकि भारत की दिविता राय सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद बाहर हो गईं।
अमेरिका की गैब्रिएल बनी 2022 की मिस यूनिवर्स
बता दें कि दुनिया को अपनी 71वें मिस यूनिवर्स मिल गई है। इसका आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। जिसमें दुनियाभर की 84प्रतिभागियों को मात देने के बाद गैब्रिएल ने ताज पर कब्जा जमाया है। वहीं इस ताज को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लड़कियां मेहनत करती है। और ये ताज उसकी के हाथ लगता है जिसकी मेहनत और किसमत दोनों साथ हो और इस बार अमेरिका की गैब्रिएल के साथ इन दोनों ने साथ दिया और 2022की मिस यूनिवर्स बन गई है।
इस सवाल का जवाब देकर बनी मिस यूनिवर्स
दरअसल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में टॉप तीन प्रतियोगियो से पूछा गया था कि अगर आज वह ताज जीतती हैं तो वह इस संस्था को सशक्त और प्रगतिशील संस्था के रूप में दिखाने के लिए क्या करेंगी? जिसके जवाब में गैब्रिएल ने कहा कि मैं फैशन इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह ट्रॉन्सफॉर्म करना चाहूंगी। फैशन डिजाइनिंग में 13साल शिद्दत से काम करने के बाद मैं फैशन का इस्तेमाल अच्छाई के लिए करना चाहूंगी। मैं फैशन को जरिया बनाकर रिसाइकिल्ड मटेरियल का इस्तेमाल करती हूं और प्रदूषण कम करने में अपना सहयोग देती हूं। मैं अपने कपड़े खुद बनाती हूं।
उन्होंने कहा कि मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग और घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाओं को सिलाई करना सिखाती हूं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती हूं। हमें दूसरों पर इनवेस्ट करने की जरूरत है। अपने समुदाय के लिए इनवेस्ट करने की जरूरत है। हमें अपने यूनीक टैलेंट से समाज में फर्क लाना होगा. हम सभी में कुछ खास है। अगर हम अपने हुनर के बीज को सींचते हैं और उससे दूसरों को प्रभावित करते हैं तो हम उसे सकारात्मक परिवर्तन का जरिया बना सकते हैं।
पिता के जेब में थे केवल 20 डॉलर
वहीं गेब्रिएल के पिता की बात करें तो कहा जा रहा है कि वह एक प्रवासी हैं जो अन्य लोगों की तरह फिलीपीन्स से बेहतर मौकों की तलाश में अमेरिका पहुंचे थे। वहीं एक इंटरव्यू के अनुसार, गेब्रिएल के पिता रेमीजियो बॉनजॉन 'आर बॉन' गेब्रिएल महज 19साल की उम्र में अमेरिका आ गए थे। गेब्रिएल के पिता जब अमेरिका आए थे तब उनकी जेब में मात्र 20डॉलर थे।
उन्होंने साइकोलॉजी में डॉक्टरेट की डिग्री के बाद अपनी कार रिपेयरिंग की दुकान शुरू की थी। इसके बाद उनकी मुलाकात गेब्रिएल की मां से हुई। गेब्रिएल ने आगे बताया था कि 15साल की उम्र से ही उन्होंने सिलाई का काम शुरू कर दिया था। फैब्रिक और टेक्सटाइल से चीजें बनाने का बहुत शौक था, उन्होंने अपने शौक को ही पढ़ाई में भी डाला और 2018में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से फैशन डिजाइन में डिग्री हासिल की।
2022 का ताज है बेहद खास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार मिस यूनिवर्स के ताज का नाम 'फोर्स फॉर गुड' रखा गया है। इस ताज की कीमत करीब 49करोड़ रुपये है। बता दें कि मिस यूर्निवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1952से हुई थी। इस प्रतियोगिता का पहला खिताब अर्मी कूसेला ने जीता था। इस ब्यूटी पेजेंट को अमेरिका की मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन आयोजित करती है।
Leave a comment