
नई दिल्ली :अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा हैं. यह उनके जीवन पर आधरित डॉक्यूमेंट्री हैं. यह डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर 6मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘बिकमिंग’है. डॉक्यूमेंट्री को नाडिया हालग्रेन ने डायरेक्ट किया है. इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि,मारिया तूफान के बाद पोर्तो रिको के परिवारों के क्या हालात हैं. और यह डॉक्यूमेंट्री कुछ समय पहले शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री आफ्टर मारिया का निर्देशन कर चुकी हैं.
यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री का उस दौर को पेश करती है. जब मिशेल ओबामा अपनी किताब को लेकर बिकमिंग के प्रमोशन के लिए करीब 34शहरों की यात्रा पर निकली थीं. यह किताब बेस्ट सेलिंग किताबों में एक अच्छी किताब थी. यह डॉक्यूमेंट्री जीवन से जुड़ी कहानी के आधार पर ऑडियो बुक में अपने जीवन और बतौर प्रथम महिला व्हाइट हाउस में बिताए समय को साझा किया था.इस किताब पर ऑडियो बुक बिकमिंग के लिए मिशेल को ग्रैमी पुरस्कार भी मिल चुका हैं. और इसी डॉक्यूमेंट्री में ही मिशेल की अच्छी जिंदगी की कई अनुभवों औ साथ ही जीवन से जुड़े भावनाएं को भी दर्शाया जाएगा.
बता दें कि,मिशेल ने इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए कहा था कि आज का दौर काफी मुश्किलों को दौर हैं. और आज के दौर में उम्मीदों से भरा होना काफी मुश्किल है. लेकिन मुझे पूरी आशा हैं कि कि नाडिया ने जो भी डॉक्यूमेंट्री बनाया है. और मुझे पूरा-पूरा यकीन हैं कि आप सभी को इस डॉक्यूमेंट्री को देखकर काफी अच्छा लगेगा आप सभी इसे देखकर काफी बेहद सुकून महसूस करेंगे. और बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इसी डॉक्यूमेंट्री के फर्स्ट लुक का एक वीडियो भी शेयर किया गया था. फर्स्ट लुक के इस वीडियों में मिशेल ओबामा बच्चों के साथ बातें करती नजर आ रही थीं. और उन्हें कुछ अच्छी बातें व प्रोत्साहित करती हुईं नजर आई थीं.
Leave a comment