MG Hector BS6 पेट्रोल इंजन के साथ हुई लॉन्च

MG Hector BS6 पेट्रोल इंजन के साथ हुई लॉन्च

MG Motor ने Hector एसयूवी का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अभी इसका सिर्फ पेट्रोल इंजन बीएस6 में अपग्रेड किया है।

MG Hector BS6 पेट्रोल मॉडल की कीमत 12.73 लाख से 17.55 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत 26 हजार रुपये तक बढ़ी है। कंपनी जल्द हेक्टर के डीजल इंजन को भी नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके बाजार में उतारेगी।

एमजी हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 143 bhp का पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑप्शन हैं। हेक्टर में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 48 वॉल्ट इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है।

एसयूवी के टॉप वेरियंट्स में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 4-तरफ अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और 8 कलर्स के साथ मूड लाइटिंग जैसे फीचर हैं।

Leave a comment