
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और आसिम रियाज का होली स्पेशल मेरे अंगने में रिलीज हो गया है. जैकलीन और रियाज का गाना मेरे अंगने में एक होली स्पेशल सॉन्ग है. होली के मौके पर रिलीज हुए मेरे अंगने में सॉन्ग में नेहा कक्कड़ एक बार फिर से अपने आवाज का जादू चलाती दिख दिख रही है. जैकलीन और रियाज पर फिल्माया गया मेरे अंगने में एक न्यू वर्जन रिमिक्स सॉन्ग है. ऑरिजन आइकॉनिक सॉन्ग मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गाने को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में गाया था. अमिताभ का यह गाना आज भी लोगों के जुबां पर चढ़ा रहता है.
मेरे अंगने में 2.0 सॉन्ग में जैकलीन फर्नांडिस का बेहद हॉट अवतार देखने को मिल रहा है. अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक सॉन्ग मेरे अंगने में के लेटेस्ट वर्जन मेरे अंगने में 2.0 को नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने अपनी आवाज में गाया है. वहीं मेरे अंगने में 2 सॉन्ग म्यूजिक को रिक्रिएट का काम तनिश बाग्ची ने संभाला है. वहीं जैकलीन पर फिल्माए गए सॉन्ग के लिरिक्स व्यु ने लिखे हैं.
जैकलीन फर्नांडिस और आसिम रियाज का गाना मेरे अंगने में 2.0 रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. #MereAngneMain हैशटैग ट्विटर पर पिछले काफी समय से नंबर 2 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं यूट्यूब पर जैकलीन फर्नांडिस के सॉन्ग को कुछ ही देर लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. यूट्यूब पर इस सॉन्ग वीडियो को देखने वालों की संख्या खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. बता दें कि सॉन्ग मेरे अंगने में 2.0 से आसिम रियाज डेब्यू कर रहे हैं. आसिम इससे पहले सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में नजर आए थे. आसिम ने बिग बॉस के घर से खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
Leave a comment