मेघालय हनीमून हत्याकांड में राजा रघुवंशी के भाई की बड़ी मांग, सोनम-राज का कराए नार्को टेस्ट

मेघालय हनीमून हत्याकांड में राजा रघुवंशी के भाई की बड़ी मांग, सोनम-राज का कराए नार्को टेस्ट

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या मामले में पुलिस एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीं, इस बीच राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस से सोनम और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है, ताकि इस हत्याकांड का 'पूरा सच' सामने आ सके। सचिन का कहना है कि दोनों आरोपी जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस साजिश में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

राजा रघुवंशी के भाई ने क्या कहा?

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस बीच, राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस से सोनम और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की। इस मामले में सचिन का कहना है कि दोनों आरोपी एक-दूसरे को गलत साबित कर जांच से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी शक जताया कि ये शादी परिवार के दबाव में हुई। इसलिए हमें लगता है कि इस साजिश में और लोग शामिल हैं, जिनके नाम नार्को टेस्ट से सामने आ सकते हैं। इसके अलावा राजा रघुवंशी के परिवार ने CBI जांच की मांग की है। 

पुलिस जांच में मिले कई अहम सबूत

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने कई अहम सबूत जुटाए हैं, जिनमें हत्या में इस्तेमाल खुखरी, खून से सना रेनकोट और CCTV फुटेज शामिल हैं। सोनम के होमस्टे में छोड़े गए मंगलसूत्र और अंगूठी ने भी पुलिस का शक गहराया, क्योंकि आमतौर पर कोई नवविवाहिता ऐसी चीजें छोड़कर घूमने नहीं जाती।

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि सोनम ने राज कुशवाह को 50,000 रुपये दिए थे, ताकि वह और उनके साथी शिलांग तक की यात्रा कर सकें। साथ ही, हत्या को भी अंजाम दे सकें। सोनम और राज कुशवाह ने पुलिस पूछताछ में अपना हुनाह कबूल किया है। लेकिन दोनों एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताकर पुलिस को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a comment