
नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू स्तर की वार्ता के तहत अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर भारत आ चुके है. दोनों ने नेताओं ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की. राजनाथ सिंह और अमेरिकी नेताओं के बीच बातचीत भी हुई.
इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के यहां आने से भारत प्रसन्न है, आज की हमारी वार्ता सफल रही. यह वार्ता दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को व्यापक स्तर पर ले जाने के उद्देश्य के साथ की गई. आज की वार्ता से हमारे रक्षा संबंध और आपसी सहयोग में नया रंग जुड़ेगा.
आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बना हुआ है. सीमा विवाद और राष्ट्रपति चुनाव के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. अमेरिका के दोनों मंत्री मंगलवार को टू प्लस टू की वार्ता में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे. टू प्लस टू की वार्ता में दोनों देश चीन के मुद्दे का साथ ही वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर व्यापारिक नेताओं के साथ चर्चा हो सकती है.
Leave a comment