BB 16: बिग बॉस शो के फैंस को बड़ा झटका, विनर की लिस्ट से इन सदस्यों का कटा पत्ता!

BB 16: बिग बॉस शो के फैंस को बड़ा झटका, विनर की लिस्ट से इन सदस्यों का कटा पत्ता!

नई दिल्ली: टीवी का लोकप्रिय शो बिग बॉस 16अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है।जहां एक तरफ दर्शक बेसब्री से शो के ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग भी जाने के लिए काफी एक्साइटेड है कि आखिर इस साल शो का असली विनर कौन होने वाला है। बीते दिन बिग बॉस के सभी सदस्य अपना अब तक का सफर देखकर काफी भावुक नजर आए थे। वही अब एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि प्रियंका चेयर चौधरी और एनसी इस सीजन के विनर शायद नहीं बन सकते हैं।

बता दे कि बिग बॉस 16के विनर शिव, अर्चना,प्रियंका और एमसी में से कोई नहीं है बल्कि खुद बिग बॉस ही विनर है।जिन्होंने इस सीजन का सुपरहिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, और कदम कदम पर कंटेस्टेंट को उनके गेम के प्रति जागरूक करते गए।शो के शुरुआत में जब उन्होंने यह सीजन बिग बॉस खेलेंगे की घोषणा की थी तो कोई नहीं जानता था कि इसका क्या मतलब है। लेकिन अब सीजन के आखरी में बिग बॉस ने इन शब्दों का साफ मतलब बताया है।

वह बिग बॉस के घर में निमृत आहलूवालिया की एंट्री बतौर कैप्टन भी बिग बॉस का एक मास्टर स्ट्रोक था।उन्होंने निमृत को कैप्टन बनाने के बाद घर में हुए हर टास्क और हर उतार-चढ़ाव में घर के सदस्यों के साथ खड़े रहे। ऐसा करने के पीछे की वजह हो सकती थी कि बिग बॉस खुद अगर एक उम्दा खिलाड़ी है तो वह यह ही चाहेंगे कि उनकी पसंद के खिलाड़ी फिनाले की रात मंच पर खड़े हो। इस सीजन में असली खेल बिग बॉस नहीं खेला है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अशोका विनर कौन होगा।

Leave a comment