Manipur Violence: मणिपुर के तीन जिलों के हालात फिर बेकाबू, इलाके में सेना के जवानों को किया गया तैनात

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा ने एक बार फिर उग्र रूप ले लिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन जिलों में जवानों को तैनात किया गया है। राजधानी इंफाल समेत तीन जिलों में हालात बेकाबू है। बता दें कि बीती रात महिलाओं ने ड्रोन हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला था। वहीं सोमवार यानी 9 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने राजभवन पर पथराव कर दिया। जिसके बाद बिगड़ती कानून - व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।
कुछ सेवाओं में दी गई छूट
जानकारी के मुताबिक इंफाल पूर्व , इंफाल पश्चिम बंगाल के अलावा थौबल में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही लोगों को घर में रहने की सहाल दी गई है। इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम में धारा 162 लागू कर दिया गया है। डीएम ने आदेश में कहा है कि 10 सितंबर को सुबह 11 बजे से कर्फ्यू लगाया जा रहा है और अगले आदेश तक यह लागू रहेगा। हालांकि जरूरी सेवाओं जौसे कि बिजली , कोर्ट , हेल्थ के साथ मीडिया को छूट दी गई है। बता दें कि हालिया हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि डीजीपी और सुरक्षा सलाहकार को हटाने के लिए छात्र बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाले हैं।
छात्रों ने रखी छह सूत्रीय मांगें
वहीं छात्रों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात भी की थी। छात्रों के प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने सरकार छह मांगे रखी है। जिसमें डीजीपी और सुरक्षा सलाहकार को भी हटाने की मांग की गई है। वहीं छात्रों ने यूनीफाइड की कमांड भी राज्य सरकार को सौंपने की बात कही है। फिलहाल इसका जिम्मा सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह के पास है। कांगपोकपी जिले में दो हथियारबंद समूहों के बीच संघर्ष में फंस गई और 46 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नेमजाखोल लहुगंडिम के तौर पर हुई है।
Leave a comment