
नई दिल्ली: अपने मन पसंद खाने की चीजों कौन नहीं खाना चाहता हैं, लेकिन क्या हो अगर आपका खाना ही अपकी जान का दुशमन बन जाए?ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला अमेरीका के अटलांटा से आया हैं, सैंडविच में ज्यादा सॉस के कारण एक युवक ने गोली चला दी। इस हादसे में 1 महिला कर्मचारी की मौत हो गई है। साथ ही दूसरा कर्मचारी घायल हो गया।
बता दें कि इस गोलीबारी की वजह सैंडविच में डली हुई मेयो थी। दरआसल रेस्त्रां के कर्मचारी ने कस्टमर के सैंडविच में ज्यादा मेयो डाल दिया था, जिसके कारण कस्टमर को गुस्सा आया और उसने वहां पर खड़े दो स्टाफ को गोली मार दी। दोनों स्टाफ में से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मौके पर पहुंच पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकामयाब रही क्योंकि आरोपी गोलीमार कर फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
रेस्त्रां के मालिक का कहना हैं कि पहले तो कस्टमर ने रेस्त्रां के स्टाफ के साथ बेहेस की और फिर अपने पास रखी हुई पिस्तोल से वहां खड़े दोनो कर्मचारी को भुन दिया। मालिक का ये भी कहना हैं कि आरोपी के द्वारा गोली चलाने के बाद वहां के मेनेजर ने भी शक्स पर गोली चलाई पर गोली आरोपी को छुकर नीकल गई। जिसके बाद गोली की आवाज सुनते ही पुरे रेस्त्रां में भगदड़ सी मच गई और उसी भगदड़ में आरोपी भी फरार हो गया।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंघाला था,जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 36 साल के एक शक्स को गिरफ्तार किया हैं।
Leave a comment