
Thumbs Up Emoji: सोशल मीडिया पर अक्सर ही हम अपनी संवेदना को व्यक्त करने के लिए तरह तरह की इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है किसी इमोजी का इस्तेमाल करने पर किसी व्यक्ति को लाखों का जुर्माना देना पड़ा हो?दरअसल कनाडा में ऐसा हुआ है।
इस देश का है मामला
ये हैरत अंगेज मामला कनाडा का है जहां थंप्स अप इमोजी, जिसमें अंगूठे के निशान को ऊपर की ओर उठा हुआ दिखाया जाता है उसका इस्तेमाल करन भारी पड़ गया और कोर्ट ने एक शख्स को थंप्स अप इमोजी से सहमति भेजने पर 50 लाख का जुर्माना लगा दिया है। कोर्ट ने कहा कि थंप्स अप इमोजी सिग्नेचर के रूप में माना जाना चाहिए। इसलिए इसका सार्वजनिक उपयोग करते समय लापरवाही से बचें। अगर आपने किसी के प्रस्ताव पर थंप्स अप इमोजी भेजा तो इसका मतलब ये हुआ कि आपने उस प्रस्ताव पर दस्तखत कर दिये हैं। यह एक तरह का कॉंट्रैक्ट होगा। ये फैसला कनाडा के सस्केचेवान में किंग्स बेंच कोर्ट में सुनाया गया है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल ये मामला 2 साल पुराना है, जिसका फैसला अब आया है। एक अनाज व्यापारी ने एक किसान से अनाज खरीदने के लिए अनुबंध भेजा। उस अनुबंध में कीमत आदि लिखी थी। मोबाइल पर अनुबंध मिलने के बाद किसान ने उस व्यापारी को थंप्स अप इमोजी भेज दिया। व्यापारी ने समझा सौदा हो गया। लेकिन जब डिलीवरी की बारी आई तो किसान कीमत बढ़ने की बात कह कर मुकर गया।इस बात को लेकर अनाज व्यापारी कोर्ट चला गया, जहां उसने किसान की तरफ से भेजे गये थंप्स अप इमोजी को सबूत के तौर पर दिखाया। लेकिन किसान का कहना था कि उसने थंप्स अप भेज कर यह बताना चाहा था कि उसे प्रस्ताव मिल गया है। ना कि उसने सौदे की सहमति दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। नये तकनीकी साधनों के दौर में अंगूठे वाली इमोजी किसी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के बराबर है।
Leave a comment