Malaika Arora Trolls Arjun Kapoor On Intagram Live : मलाईका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को किया इंस्टाग्राम लाइव पर ट्रोल, ये थी वजह

Malaika Arora Trolls Arjun Kapoor On Intagram Live :  मलाईका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को किया इंस्टाग्राम लाइव पर ट्रोल, ये थी वजह

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर और अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की डेटिंग की खबरें तो हम सब काफी लंबे समय से सुनते  आ रहे है. दोनों को कई बार साथ स्पॉट भी किया गया है. वहीं अब कोरोना के चलते दोनों ही कपल अपने-अपने घरों में कैद है. इसी बीच खबर ये है कि, मलाइका और अर्जुनइंस्टाग्राम पर लाइव आए. वहीं मलाइका ने अर्जुन को उनके क्वारनटीन टाइम पर ट्रोल भी किया.

पकों बता दें कि, मलाइका अर्जुन के इंस्टाग्राम लाइव पर जुड़ी और लॉकडाउन के दौरान जब वह अपनी डेली रूटीन के बारे में बात कर रहे थे. तब उनका मज़ाक उड़ाया. कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी की शूटिंग रुकी हुई हैं. यह सभी कलाकारों के लिए काम एक बहुत जरूरी ब्रेक बन गया है. अर्जुन ने एक बातचीत में शेयर किया कि आइसोलेशन में वह अपना समय कैसे बिता रहे हैं. अर्जुन अपनी बहन अंशुला कपूर के साथ रह रहे  है, ने कहा कि वह लगभग 9 बजे उठते है और एक घंटे के लिए बिस्तर पर लेट जाते है। वह फिर कॉफी पीते है और खबरें देखते है.

 उन्होनें आगे कहा कि लॉकडाउन में वह नाश्ता नहीं कर रहे हैं और वह रुक-रुक कर उपवास भी कर रहे हैं. दोपहर के भोजन से पहले वह अपना वर्कआउट कर लेते है.दोपहर के भोजन के बाद वह टीवी देखते है और अपने फोन पर आई जानकारी देखते है. इसके बाद शाम को छत पर टहलते है.  रात का फिर खाना खाते है और टेलीविजन देखते हैं.

Leave a comment