Jharkhand: देवघर में बड़ा सड़क हादसे, 18 कांवड़ियों की मौत, 20 घायल

Jharkhand: देवघर में बड़ा सड़क हादसे, 18 कांवड़ियों की मौत, 20 घायल

Jharkhand News: कल्पना कीजिए, एक भक्त भगवान की भक्ति में लीन होकर दर्शन के लिए निकलता है। उसके मन में केवल एक ही इच्छा होती है कि उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएं। लेकिन क्या हो जब वही तीर्थ यात्रा उसकी मृत्यु का कारण बन जाए? ऐसा ही कुछ हुआ झारखंड के देवघर जिले में, जहां सुबह 5:30 बजे एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 18 कांवड़ियों की मृत्यु हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।

नेताओं ने जताया गहरा दुख

इस त्रासदी पर नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। स्थानीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह हादसा उनके लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के समय हुआ, जो बेहद दर्दनाक है। उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन घायलों को चिकित्सा सुविधा और राहत कार्य में जुटा है। सीएम ने बाबा बैद्यनाथ से मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी में हिम्मत देने की कामना की।

Leave a comment