
Big action by security forces on terrorist attack:बीते दिनों पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले पर सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अलग-अलग जगहों पर दो मुठभेड़ हुई हैं। इसमें सुरक्षाबलों ने 4आतंकियों को मार गिराया है।इसके साथ ही आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
एजेंसी के मुताबिक, चारसड्डा जिले के निसत्ता गांव में बीते दिन (गुरुवार) भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला कर दिया था। इसके बाद संदिग्धों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस की एक टीम जिले के गुजराबाद इलाके में पहुंची। पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए।
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं, उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। बता दें कि पिछले दिनों आतंकियों द्वारा पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती अटैक किया गया था। जिसमें 100से ज्यादा लोग मारे गए थे। ये मस्जिद हाई सिक्योर इलाके में थी। हमलावर ने खुद को मस्जिद में बम से उड़ा लिया था। मारे गए लोगों में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी थे।
Leave a comment